Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडासीएम योगी को भायी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ : यूपी में टैक्स फ्री...

सीएम योगी को भायी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ : यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म, नोएडा के इन सिनेमा हॉल्स में आप भी जाए, इतने की मिलेगी टिकट

Tricity Today | फिल्म के एक्टरों से मिले सीएम योगी



  • -सीएम योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट
  • -पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने की तारीफ 
  • -बोले -हर भारतवासी को देखनी चाहिए “द साबरमती रिपोर्ट
  • -2002 के गोधरा कांड पर आधारित है फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

Lucknow News : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बहुचर्चित फ़िल्म ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने कहा कि मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस वास्तविक सच को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखनी चाहिए और गोधरा का सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। सीएम योगी ने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। इस फिल्म को आप नोएडा के जाने-माने सिनेमा हॉल्स में देख सकते है। यहां आपको टिकट भी आसानी से मिल जाएगा। इन मॉल्स में मूवी की टिकट 135 रुपए से शुरू है। 

Imageनोएडा के इन सिनेमा घरों में देखने जाएं 

वेव सिनेमा (सेंटर स्टेज मॉल) 4.149.5k रेटिंग। 

सिनेपोलिस सिनेमा (मोदी मॉल) 

मिराज सिनेमा (द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल) 

पीवीआर ईसीएक्स (मॉल ऑफ इंडिया) 

पीवीआर सिनेमा 4डीएक्स ईसीएक्स (मॉल ऑफ इंडिया) 

मूवी टाइम सिनेमा (धरम पैलेस मॉल)

आईनॉक्स सिनेमा (एमएसएक्स मॉल) 

सिनेपोलिस सिनेमा (द ग्रैंड वेनिस मॉल)

Imageमूवी देखन के बाद सीएम योगी की प्रतिक्रिया 

सीएम योगी ने कहा देश के खिलाफ और सरकारों के खिलाफ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए समाज में वैमनस्यता पैदा करने के लिए देश में जो कृत्य हुए हैं उसे देश की जनता को जानने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है। सीएम योगी ने कहा कि फिल्म की टीम ने सत्य उजाकर करने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। फिल्म के माध्यम से वास्तविक सच को एक बड़े रूप में देश के सामने लाने का प्रयास किया गया है।

फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा 

सीएम योगी ने कहा कि मामला अयोध्या से जुड़ा है, मैं घटना में मारे गए सभी राम भक्तों को श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें। सीएम योगी राज्य सरकार की ओर से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की।

Imageइस पर आधारित है साबरमती एक्सप्रेस 

बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक सत्य घटना पर आधारित एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रंजन चांडेल द्वारा किया गया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। यह फिल्म साल 2002 में हुई साबरमती एक्सप्रेस की दिल दहला देने वाली घटना से प्रेरित है। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता है। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments