विवेक श्रीवास्तव, कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से हैरान करने वाली खबर है. यहां नर्सिंग छात्राएं पल-पल दहशत में हैं. उन पर अंजान शख्स ड्रोन से नजर रख रहा है. दिन-रात एक ड्रोन उनके हॉस्टल के ऊपर मंडराता रहता है. इसके अलावा एक युवक हाल ही में छत से कूदकर गर्ल्स हॉस्टल में पहुंच गया था. उसे कमरे में देख छात्राओं के होश उड़ गए थे. उसके बाद वह शख्स कहीं गायब हो गया. घबराई छात्राओं ने इस मामले को लेकर कलेक्टर से शिकायत की है. इधर, गर्ल्स हॉस्टल के मैनेजमेंट ने भी आरोप लगाया है कि जिम्मेदार विभाग को शिकायत के बाद भी हॉस्टल में सुविधा नहीं दी जा रही. हॉस्टल की बिल्डिंग भी जर्जर हो गई है.
गौरतलब है कि, यह मामला सरकारी नर्सिंग गर्ल्स हॉस्टल का है. हॉस्टल में रहने वाली सैकड़ों छात्राएं प्रिंसिपल के साथ अचानक कलेक्टर ऑफिस पहुंचीं. उन्होंने कलेक्टर को शिकायती आवेदन दिया. छात्राओं ने आवेदन में बताया कि वे हॉस्टल में सुरक्षित नहीं हैं. उन्हें हर वक्त ये डर लगा रहता है कि उनके साथ कहीं कुछ हो न जाए. छात्राओं ने आवेदन में बताया कि दो दिन पहले आधी रात को एक युवक नशे की हालत में छत से हॉस्टल में कूद गया था. वह छत से सीधा छात्राओं के कमरे में पहुंच गया. इस घटना के बाद हम लोग और ज्यादा डर गए. हमने जब शोर मचाया तो वह दूसरी तरफ से कूदकर कहीं गायब हो गया.
प्रिंसिपल ने लगाया ये आरोप
छात्राओं ने बताया कि इन दिनों एक ड्रोन दिन-रात हॉस्टल के ऊपर मंडराता है. वह लड़कियों पर नजदीक से नजर रखता है. दूसरी ओर, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल अनीता सोनी ने बताया कि हॉस्टल में असुविधा है. हॉस्टल मैनेजमेंट ने कई बार सुविधाओं के लिए जिम्मेदार विभाग को आवेदन दिया है, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. छात्राओं की सुविधा के लिए यह जरूरी है कि यहां मूलभूत सुविधाएं दी जाएं. छात्राओं ने आज अपने डर से कलेक्टर को भी अवगत कराया है. छात्राएं हॉस्टल में दहशत में रह रही हैं.
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 12:35 IST