{“_id”:”673d5eec0957409b7805720c”,”slug”:”minister-in-charge-to-visit-chhindwara-today-district-planning-committee-meeting-postponed-will-only-take-review-meeting-will-participate-in-the-launch-programme-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2335235-2024-11-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chhindwara: छिंदवाड़ा आएंगे प्रभारी मंत्री, जिला योजना समिति की बैठक टाली; सिर्फ समीक्षा बैठक लेंगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
MP: छिंदवाड़ा में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह 20 नवंबर को जिला नर्मदापुरम से प्रस्थान कर शाम 6 बजे छिंदवाड़ा आएंगे। वे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सम्मिलित होंगे।
राकेश सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छिंदवाड़ा में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह 20 नवंबर को जिला नर्मदापुरम से प्रस्थान कर शाम 6 बजे छिंदवाड़ा आएंगे। वे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सम्मिलित होंगे। प्रभारी मंत्री सिंह शाम 7 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। वे 21 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में भैंसा से महनीघाट मार्ग, लंबाई 6.40 कि.मी. एवं प्री- मेट्रिक कन्या शिक्षा परिसर का लोकार्पण तथा प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन ग्राउंड में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्य योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत सी.सी. एवं बी.टी. रोड सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
नहीं होगी जिला योजना समिति की बैठक, सिर्फ समीक्षा होगी
दरअसल प्रभारी मंत्री के द्वारा जिला योजना समिति की बैठक लेना प्रस्तावित की गई थी, लेकिन एक इस जिले योजना समिति की बैठक को निरस्त कर दिया गया। ऐसे में आप पिछले 5 साल से अटकी जिला योजना समिति की बैठक इस बार भी नहीं हो पाएगी। बता दें कि जिले में पिछले पांच वर्षों से जिला योजना समिति की बैठक आयोजित नहीं की गई है। बताया जाता है की वर्ष 2019 में जियोस की अंतिम बैठक हुई थी। जिसके बाद जिले में जियोस की बैठक ही आयोजित नहीं की जा सकी है। पीडब्ल्यूडी और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में जियोस की बैठक की जगह विभागीय और विकास संबंधिक समीक्षा करेंगे।