Thursday, November 14, 2024
Homeछत्तीसगढ़Bilaspur News: बुनियादी सुविधाओं से वंचित बिल्हा विधानसभा का दडहा गांव

Bilaspur News: बुनियादी सुविधाओं से वंचित बिल्हा विधानसभा का दडहा गांव

बिलासपुर: आजादी के 77 साल बाद भी बिलासपुर जिले के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के दडहा गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवनयापन करने को मजबूर हैं. 40-45 साल पहले बनी कच्ची सड़क और नालियां अब इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि गांव का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नगर पंचायत बोदरी के वार्ड नंबर 10 में शामिल होने के बाद भी यहां की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. बिलासपुर शहर से दडहा तक करीब 4 किलोमीटर लंबी सड़क की हालत बेहद खराब है, जिस कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीण निराश, आवाज़ें अनसुनी
ग्रामीणों ने बताया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए विधायक और कलेक्टर कार्यालय के कई चक्कर लगा चुके हैं. सामूहिक रूप से अपनी समस्याओं को उठाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार तक किया, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला और समस्याओं का समाधान आज तक अधूरा है.

एम्बुलेंस की पहुंच में बाधा, जान गँवाने की मजबूरी
वार्ड पार्षद कमलेश कुमार नोनिया के अनुसार, गांव की सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाती. इसी समस्या के कारण उनके परिवार के एक सदस्य की जान तक चली गई. उन्होंने बताया कि सड़कों के सुधार के लिए कई बार मांग की गई, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

शिक्षा पर पड़ता है बुरा असर
गांव की मितानिन कमला नोनिया का कहना है कि खराब सड़कों और परिवहन की कमी के कारण बच्चों को स्कूल और कॉलेज जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बरसात के मौसम में सड़कों पर कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे स्थिति और भी खराब हो जाती है और बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है.

बरसात में गाँव बन जाता है कैदखाना
बरसात के दौरान सड़कों पर जमा कीचड़ के कारण दडहा गांव में चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है. पैदल चलने से लेकर वाहन चलाने तक में समस्या होती है, जिससे ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है.

समस्या का हल अब भी अधूरा, ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीण अमित लोनिया ने कहा कि कई बार अधिकारी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं दिखता. प्रशासन की इस अनदेखी ने ग्रामीणों को गहरी निराशा में डाल दिया है और उनके बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments