Friday, October 18, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में गरमाया बहराइच हिंसा का मामला : ब्राह्मण समाज महासंघ ने...

नोएडा में गरमाया बहराइच हिंसा का मामला : ब्राह्मण समाज महासंघ ने जताया आक्रोश, सीएम योगी से न्याय की मांग

Tricity Today | नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा




Noida News : ब्राह्मण समाज महासंघ ने बहराइच में हुई एक युवक की नृशंस हत्या के विरोध में नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा। 13 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई इस घटना में 26 वर्षीय एक ब्राह्मण युवक की घर के अंदर वीभत्स तरीके से हत्या कर दी गई थी।

आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने की मांग

महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश मिश्रा ने कहा, “धार्मिक कार्यक्रमों में जान-बूझकर अवरोध उत्पन्न करना और हथियारों से लैस होकर निर्दोष लोगों की हत्या करना किसी भी धर्म का हिस्सा नहीं हो सकता।” उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने की मांग की। संगठन ने इस तरह की योजनाबद्ध हिंसा की गहन जांच की मांग करते हुए स्थायी समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक अलग ज्ञापन में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की गई।

कौन-कौन रहा मौजूद

इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.के. मिश्रा, महासचिव लोकेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अरुण मिश्रा, सचिव राजेश शुक्ला, प्रभाकर झा, रामनारायण पांडेय और विशिष्ट पांडेय सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments