उमेश मौर्य
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच के बोगी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 की है. बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोरबा के लिए रवाना होने के लिए खड़ी थी. तभी अचानक AC कोच M1 में आग की लपटें उठाने लगी. आग देख ट्रेन में मौजूद पैसेंजर्स घबरा गए. पूरी बोगी में दहशत फैल गई. लोग चीखने लगी, अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. आग लग के बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. आग की वजह से कोच की सीट, बेडरोल पूरी तरह जलकर खाक हो गई है.
लघटना की सूचना लगते ही RPF के जवान और रेलवे के अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे. फिर आग को बुझा लिया गया. बताया जा रहा है कि स्टेशन में अचानक लाइट बंद हो गई थी. इसके बाद कोच से धुंआ निकलने लगा. फिलहाल माना जा रहा है कि आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. फिलहाल पूरी घटना की जांच के बाद ही स्पष्ठ हो पाएगा की आगजनी की मुख्य वजह क्या रही.
.
Tags: AC Trains, Bilaspur news, Chhattisgarh news, Fire, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 11:34 IST