पूर्व सीएम चाैहान ने दीवार पर लिखा नारा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़कुई पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर केंद्र सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं को न केवल विस्तार से बताया बल्कि इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी बांटे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार विकास के नए आयाम गड़ रही हैं। जिससे देश न केवल विकसित राष्ट्रों की सूची में शामिल हो गया है, बल्कि तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर भी अग्रसर है।
दीवार लेखन कर लोकसभा चुनाव का फूंका बिगुल
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा सभी सांसदों और विधायकों को गांव चलो अभियान के तहत एक रात ग्रामीणों के साथ बिताने के निर्देश दिए गए हैं। इसी निर्देश के तहत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़कुई पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया और दीवार लेखन कर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका।
मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान
कार्यक्रम के उपरांत शिवराज सिंह चौहान लाड़कुई के श्रीराम मंदिर पहुंचे और परिसर में झाडू़ लगाकर प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को भी बढ़ावा दिया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि हमारे आसपास स्वच्छता रहेगी तो हम स्वस्थ्य रहेंगे। प्रत्येक ग्रामीण को पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
बूथ कार्यकर्ताओं से ली बूथवार जानकारी
पूर्व सीएम चौहान ने भाजपा बूथ समिति बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम लाड़कुई के 6 बूथ के कार्यकर्ताओं से बूथ बार जानकारी ली। इस दौरान पन्ना प्रभारिओ को जिम्मेदारी भी दी गई। चौहान ने लाड़कुई निवासी सत्येंद्र शर्मा के निवास पर पहुंचकर नवीन आवास का भूमि पूजन किया। यह आवास ग्रामीण और अन्य लोगों द्वारा राशि एकत्रित कर बनाया जाएगा।