4 प्रतिशत महंगाई भत्ता सहित 10 सूत्रीय मांगों के लिए तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने विधायक चित्रकोट को सौंपा, मांग पत्र

0
289

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता सहित 10 सूत्रीय मांगों के लिए 10 जुलाई 2024 से चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ किया गया था।

द्वितीय चरण आंदोलन के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे जाने के फलस्वरुप आज संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव तथा जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में विनायक गोयल विधायक चित्रकोट को उनके निज निवास में जाकर प्रदेश के कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता देय तिथि से देने सहित 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तथा प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी पर अमल करने बाबत मांग पत्र सौंपा गया। विधायक विनायक गोयल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजने का आश्वासन दिया ।

ज्ञापन सौंपने छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, प्रांतीय सचिव अतुल शुक्ला, उपाध्यक्ष सुभाष पांडेय, राजेंद्र पांडे, तारा सिंह भूटान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here