साई लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सिंधी समाज ने जताई खुशी..

0
451

जगदलपुर । भारत सरकार द्वारा बीजेपी के संस्थापक सदस्य और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता तथा पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने के निर्णय पर  जगदलपुर में सिंधी समाज के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।

शनिवार को श्री पूज्य सिन्धी पंचायत एवं श्री गुरु सँगत गुरुद्वारा कमेटी साथ ही समाज सदस्यों की बैठक में खुशी जाहिर की ।समाज के सदस्यों कहा कहना है कि सिन्धी समाज के वरिष्ठ सदस्य साई लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न पुरस्कार मिलना समाज के लिए गौरव का विषय है ।

इस अवसर पर सिन्धी समाज के सभी पदाधिकारियों सहित समस्त सदस्यों ने शुभकामनाएं देकर मिष्ठान ग्रहण किया, समाज अध्यक्ष उधाराम मूलचंदानी, सुंदरलाल भोजवानी, संजय नत्थानी, मनीष मूलचंदानी, शंकर नानकानी, विशाल दुल्हानी, किशोर मनवानी, सुरेश मैठानी, टेकचंद पोटानी, कैलाश दण्डवानी, सुरेश पोटानी, सुरेश वालेच्छा, डॉक्टर विजय भोजवानी, विजय बसन्तवानी, प्रेम भोजवानी, राजकुमार दण्डवानी, लीलाराम नागवानी, नानक आहूजा, दीपक वासवानी, जितेंद्र नागरानी, दीपक नवतानी, संजय अम्बवानी , राजा दुल्हानी आदि समाज सदस्यों की उपस्थिति रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here