चंद्रकांत क्षत्रिय,दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी एवं सदस्यों ने दंतेवाड़ा विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक चैतराम अटामी को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं देने उनके निजनिवास पंहुचे एवं लगभग 50 की संख्या में सदस्यों ने नव निर्वाचित विधायक को मुंह मीठा कर फूल माला एवं पुष्पगुच्छ से बधाई दिया ।
बधाई कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को देख नव निर्वाचित विधायक ने सभी को मिठा खिलाकर अपनी जीत की खुशी मनाई एवं आश्वस्त किया कि ये जीत मेरी नही आप सभी की है, 5 साल जो आप सभी कर्मचारी शोषित हुए, मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए है, कांग्रेस की सरकार ने आपसे वायदा कर आप सभी को छला उसका परिणाम कांग्रेस को भुगतना पड़ा ।
चैतराम अटामी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी कर्मचारियों के साथ है साथ ही मैं आप के मुद्दो को राज्य सरकार तक लेकर जाउंगा साथ ही स्थानीय मुद्देा को आपके साथ बैठकर निराकरण करेंगे साथ ही क्षेत्र के विकास में आप सभी के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार करेंगे ।
बधाई एवं शुभकामना कार्यक्रम में प्रांतीय मीडिया सलाहकार सूरज सिंह ठाकुर, कार्यवाहक जिला संयोजक श्री सूरज सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भुपेन्द्र साहू, महासचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कराटिया, महेन्द्र राणा, दीपक नाग, गुलसन देखमुख, शुभम, राकेश साहू, प्रषांत शर्मा, मुकेश अहिरवार सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे ।