शिक्षकों के ऑनलाइन अवकाश के तुगलकी आदेश तत्काल वापस ले,सरकार – गजेंद्र श्रीवास्तव

0
243

जगदलपुर । संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, इंद्रावती भवन, नया रायपुर के आदेश अनुसार प्रदेश के समस्त प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षकों को समस्त प्रकार के अवकाश जिसमें आकस्मिक अवकाश, एक्छिक अवकाश, अर्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश, प्रसूति अवकाश ,मातृत्व अवकाश,पितृत्व अवकाश और अन्य सभी प्रकार के अवकाश ऑनलाइन आवेदन करने पर ही मान्य किया जाएगा अन्यथा शिक्षकों को कार्य पर अनुपस्थित माना जाएगा। इस प्रकार के अवयवहारिक और तुगलकी आदेश का विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव ने माननीय मुख्यमंत्री तथा प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय रायपुर को ईमेल तथा स्पीड पोस्ट के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर इस आदेश को तत्काल वापस लेने हेतु निर्देश देने की मांग की है ।

प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि बस्तर संभाग के सभी जिले दुर्गम एवं बीहड़ क्षेत्र में बसे हुए हैं, जहां नेटवर्क की समुचित सुविधा नहीं है। उन्होंने विधानसभा चुनाव मेंअपना स्वयं का आंखों आंखों देखा उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार अंदरूनी क्षेत्र के सुरक्षाकर्मी के कैंप में सुरक्षाकर्मी अपने परिवार से बातचीत करने के लिए वृक्षों के ऊपर रस्सी के सहारे राउटर टांगकर मोबाइल का उपयोग करते हैं ।ऐसे में ऑनलाइन अवकाश आवेदन किस प्रकार से किया जा सकेगा जो की बिल्कुल भी व्यावहारिक नहीं है ।

उन्होंने आगे बताया कि आकस्मिक अवकाश का अर्थ ही अचानक स्वास्थ्यगत कारण या जरूरी कार्य आने की वजह से शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेता है ।आकस्मिक अवकाश को पूर्व से ही आवेदन करना तर्कसंगत तथा न्यायिक नहीं होगा तथा प्रदेश में केवल शिक्षा विभाग और शिक्षक ही प्रयोगशाला बना हुआ है। कुछ भी गैर जरूरी आदेश केवल शिक्षकों पर ही लागू किया जाता है। अन्य विभाग इससे अछूता है ।अतः शिक्षा विभाग और शिक्षकों पर प्रयोग करना बंद किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here