विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने किया, नगर के बलिराम कश्यप वार्ड ,साकेत कालोनी और वृंदावन कालोनी में पूजित अक्षत देकर, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दिया निमंत्रण

0
437

जगदलपुर। शहरी क्षेत्र के बलिराम कश्यप वार्ड ,साकेत कालोनी और वृंदावन कालोनी में अयोध्या से आए पूजित अक्षत और प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों के घर-घर पहुंचकर निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को उपरोक्त वार्ड के प्रत्येक घर में पूजित अक्षत वितरण किया गया।

 

कार्यकर्ता घर-घर जाकर बता रहे पूजित अक्षत का महत्‍व

इस अवसर पर शहरी क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह हमारा सौभाग्य है, कि हम सभी को अपनी आंखों से प्रभु श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर मिल रहा है।

साथ ही आमंत्रण देने के दौरान लोगों को प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के बारे विस्तार से बताने का कार्य किया एवं पूजित अक्षत का महत्व बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here