विधायक चैतराम अटामी को युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौला,जेसीबी से की पुष्प वर्षा…

0
403

चंद्रकांत क्षत्रिय, दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा विधानसभा के नव निर्वाचित भाजपा विधायक चैतराम अटामी आज कार्यकर्ताओ के साथ बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी के दर्शन करने दरबार पहुंचे जहा उन्होंने देवी दर्शन कर आशीर्वाद लिया,दंतेवाड़ा शहर में जगह जगह कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी के साथ नव निर्वाचित विधायक चैतराम अटामी का स्वागत किया।

टेकनार चौक में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी व जेसीबी से  पुष्प वर्षा कर नव निर्वाचित विधायक को लड्डुओं से तौला ।

जिला संगठन प्रभारी श्रीनिवास मद्दी भी इस दौरान उपस्थित रहे व उन्होंने भी कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर बधाई दी एवं देवी दर्शन किया ।

मंदिर दर्शन के पश्चात निर्धारित कार्यक्रम के तहत विधायक चैतराम बचेली व किरंदुल पहुंचे जहा जगह जगह कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी व पुश गुच्छ के साथ विधायक का स्वागत किया, लगातार हो रही बारिश के पश्चात भी विधायक अपने कार्यकर्ताओ से मुलाकात करने पहुंचे,बारिश में भी कार्यकर्ताओ का जोश जीत की ख़ुशी को जाहिर करता नजर आया ।

किरंदुल में बी टी ओ कार्यालय में भी नव निर्बाचित विधायक चैतराम का  सदस्यों ने भव्य स्वागत किया।

किरंदुल पहुँच कर विधायक चैतराम ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर विभिन्न समाज के लोगो से मुलाकात किया ।

इस दौरान ओजस्वी मंडावी,विजय प्रसाद तिवारी,रामबाबू गौतम,शरद अवस्थी,संतोष गुप्ता,धीरेन्द्र प्रताप,कमला विनय नाग,नन्दलाल मुडामि,सत्यजीत चौहान,दुर्गा सिंह,पिंटू उइके,सतीश प्रेमचंदानी,दीपक बाजपेयी,संजय पांडे,मुकेश शर्मा,मुन्ना मरकाम,रामु नेताम,राहुल असरानी,श्रवण कड़ती,पायल गुप्ता,खिरेन्द्र ठाकुर,सुमित सिंह,सुमित सरकार,डी पि मिश्रा,राजेश कश्यप,कुणाल ठाकुर,ममता गुप्ता,गौरांग साहा,रविंद्र सोनी,आर सी नहक,अमरीक सिंह,कुलदीप ठाकुर,धनसिंघ नाग,नन्द किशोर राणा,अमलेंदु चक्रबोर्ती,विनोद साहू,उषा किरण पात्रे,अंति वेक,अर्जुन भास्कर,मलिका अटामी,किरण भदौरिया,उरदो ठाकुर,मोहन ठाकुर,राहुल दुबे,राघवेंद्र गौतम,कृष्णकांत शिवहरे,अनुज भदौरिया,रवि भदौरिया,अरविन्द कुंजाम,लक्ष्मी यादव,लक्ष्मीनाथ यादव,निखिल नाग एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here