विधायक किरण देव से पशु चिकित्सालय में सर्जरी हेतु योग्य सर्जन की मांग, ज्वाइंट डायरेक्टर की अनियमितताओं पर पशु प्रेमियों ने जताई नाराजगी

0
114

जगदलपुर,14 जून 2025 । नगर क्षेत्र के पशु प्रेमियों और जागरूक नागरिकों ने स्थानीय पशु चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं और सर्जरी कार्य हेतु सर्जन की अनुपलब्धता को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। नागरिकों का कहना है कि पशु चिकित्सा सेवाओं में लगातार हो रही अनियमितताओं और समय पर उचित उपचार न मिलने के कारण कई मूक पशुओं की असमय मृत्यु हो रही है।

इस संबंध में स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार जिला पशु चिकित्सालय एवं ज्वाइंट डायरेक्टर को शिकायत दी गई, परंतु हर बार मामले को अनदेखा कर दिया गया। यह स्थिति न केवल विभागीय लापरवाही को दर्शाती है बल्कि पशु अधिकारों के प्रति असंवेदनशीलता का परिचायक भी है।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए पशु प्रेमियों ने जगदलपुर विधायक किरण देव से मुलाकात की। श्री देव ने इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए नागरिकों को शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे संबंधित विभाग से चर्चा कर नगर में योग्य पशु सर्जन की नियुक्ति एवं ज्वाइंट डायरेक्टर के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्रवाई हेतु पहल करेंगी।

पशु प्रेमियों ने विधायक किरण देव का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही पशुओं की चिकित्सा सेवा में सुधार देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here