वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा बनाए गए ,DIG सीबीआई,प्रतिनियुक्ति में भेजे गए केन्द्र

0
541

जगदलपुर। भारत सरकार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा को सीबीआई के डीआईजी के रूप में नामित किया है। यह महत्वपूर्ण नियुक्ति न्यायिक और पुलिस विभाग के बीच सुरक्षा और न्याय सेवाओं को मजबूती प्रदान करने का प्रयास है। डीआईजी मीणा को उच्च गुणवत्ता वाली प्रशासनिक क्षमताओं और अनुभव के लिए जाना जाता है, जो उन्हें सीबीआई के नेतृत्व के लिए सही चयन बनाता है।

छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसर जितेंद्र सिंह मीणा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के रूप में नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी मीणा को पांच साल की अवधि के लिए सीबीआई में नियुक्त किया गया है। उनके अलावा चार पुलिस अधीक्षक (एसपी) को संघीय जांच एजेंसी में नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here