वन कर्मचारी, प्रबंधक संघ ने की विधायक चैतराम अटामी से सौजन्य भेंट,विधायक ने कहा, वन विभाग मेरा परिवार 

0
538

दंतेवाड़ा। आज दंतेवाड़ा वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामलाल नेताम के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा वन परिवार के समस्त कर्मचारियों ने दंतेवाड़ा विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक चैतराम अटामी से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।

गीदम के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में वन विभाग के समस्त कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रूप से दंतेवाड़ा के नए विधायक से मुलाकात कर उन्हें अपनी-अपनी समस्या से अवगत कराया। साथ ही जन्हें जल्द से जल्द हल कराने की बात कही। जिसपर दंतेवाड़ा विधायक ने सभी मांगों को जायज बताते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के सामने रखने की बात कही।

इस दौरान छतीसगढ़ वन कर्मचारी संघ दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ प्रबंधक संघ दंतेवाड़ा, वन कर्मचारी लिपिक संघ, समस्त वाहन संघ, अनियमित, संविदा, अदर्ली, चौकीदार, दैनिक वेतनभोगी संघ संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।

सबका साथ सबका विकास – अटामी

दंतेवाड़ा के नए विधायक चैतराम अटामी ने सम्सत कर्मचारियों को संबोधित करते हुवे कहा कि बीजेपी सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। किसी के भी साथ भेदभाव नही किया जाएगा। जैसे इस विधानसभा में प्रदेश के समस्त कर्मचारियों, कृषकों, व्यापारियों, छोटे-बड़े उद्योगपतियो ने साथ दिया है और हमपर भरोसा दिखाया है ।

हमारी सरकार पूरी कोशिश करेगी किसी के साथ अन्याय न हो। सभी की जायज मांगो को समय पर पूर्ण करना ही हमारी प्राथमिकता है।

भ्रटाचार मुक्त होगा दंतेवाड़ा 

दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने कहा की भाजपा का संकल्प है कि दंतेवाड़ा को पूर्ण रूप से भ्रटाचार मुक्त करना है।

उन्होंने कहा कि आवराभाटा रेल लाईन ब्रिज निर्माण, सरकारी भर्ती में स्थानीय लोगो को प्राथमिकता, सभी रोड़ों का मरम्मत, अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, गाँव मे बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करना मेरा मुख्य उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here