मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बस्तर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भव्य स्वागत ,कार्यकर्ता सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं को नहीं मिली बैठने की जगह…

0
614

जगदलपुर । शनिवार को बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मान समारोह में सम्मिलित होने मुख्यमंत्री के तौर पर पहली बार जगदलपुर पहुंचे विष्णुदेव साय का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह जगह भव्य स्वागत किया।

दोपहर लगभग 12 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े ,आईजी सुंदरराज पी.कलेक्टर विजय दयाराम के , एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा सहित जिला स्तर के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे ,वहीं बीजेपी की कोंडागांव विधायक लता उसेंडी, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, मंत्री महेश गागड़ा, पूर्व विधायक संतोष बाफना, बैदूराम कश्यप, सुभाऊ कश्यप, राजाराम तोड़ेम ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इसके जगदलपुर शहर के माड़िया चौक, शहीद पार्क तिराहा, चांदनी चौक, हनुमान मंदिर चौक तथा अनुपमा चौक में बस्तरवासियों के अपार जनसमूह द्वारा मुख्यमंत्री को परम्परागत गौर मुकुट पहनाकर लोक नृत्यों और पुष्प वर्षा सहित शंखनाद कर स्वागत किया।

सभा स्थल में बिगड़ी व्यवस्था,दूसरों जिलों से पहुंचे कार्यकर्ता हुए निराश

बीजेपी ने स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउंड में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया था ,परंतु इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे जिला बस्तर के बीजेपी पदाधिकारियों की तैयारी आधी अधूरी थी।

मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार जगदलपुर पहुंच रहे विष्णुदेव साय के लिए मंच अपेक्षाकृत छोटा बनाया गया था वहीं संभाग भर से कार्यकर्ताओं को बुलवाकर मात्र 2 से 3 हजार कुर्सियों की ही व्यवस्था की गई थी ,सभा का पंडाल बहुत ही छोटा था ।

दंतेवाड़ा ,सुकमा ,कोंडागांव और बीजापुर जिले के कार्यकर्ताओं को इस कार्यकर्ता सम्मान समारोह में निराशा ही हाथ लगी क्योंकि पंडाल में खड़े होने तक की जगह नहीं थी इसलिए मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान ही कार्यकर्ता सभा स्थल छोड़कर बाहर जाते नज़र आए ।

वहीं प्रदेश प्रभारी के उद्धबोधन के दौरान तो दूसरे जिलों से आए अधिकांश कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल छोड़ दिया ।

बस्तर जिला बीजेपी इस सारे कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा था परन्तु उसके द्वारा भी स्थिति का सम्हालने का प्रयास नहीं किया गया , उसका कार्यक्रम के दौरान सारा फोकस शहर में फैलेक्स लगाने में रहा ।

परिणामस्वरूप ,दूसरे जिलों से आए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की आयोजकों पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा सम्मान होता है तो अपमान कैसा होता है ??

हालांकि सभा स्थल और मंच के छोटे आकार को लेकर शुक्रवार को ही पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी और मंच का आकार बड़ा करने के निर्देश दिए थे ,पंरतु अधिकारियों ने जिला बीजेपी का हवाला देते हुए अपेक्षाकृत छोटे आकार का मंच तैयार किया और कार्यक्रम अव्यवस्थाओं की भेट चढ गया।खाने पीने की भी व्यवस्थाओं में बीजेपी जिला संगठन की लचरता दिखाई दी ।
कुल मिलाकर मुख्यमंत्री का प्रथम बस्तर प्रवास बीजेपी की अव्यवथाओं की भेंट चढ़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here