महाराणा प्रताप चौक में क्षत्रिय समाज ने करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दी श्रद्धांजलि ,विधायक किरण देव भी हुए शामिल

0
369

जगदलपुर । महाराणा प्रताप चौक में बस्तर जिला के क्षत्रिय समाज ने स्व .सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया, जिसमें नव निर्वाचित विधायक किरण देव को शामिल हुए । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि देना था और उनकी नृशंस हत्या की भर्त्सना करना था ।

ज्ञात रहे कि विगत मंगलवार सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, जो क्षत्रिय समाज के अग्रणी नेता रहे थे और करणी सेना के प्रमुख थे ,उनकी दो हमलवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी ।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अपने जीवन में समाज के लिए समर्पित कार्यों से सजीव रूप से योगदान किया था । उनके समर्पण और नेतृत्व का परिचय महाराणा प्रताप चौक में कराया गया। श्रद्धांजलि समारोह में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज सहित अन्य समाजों के लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बस्तर जिला के क्षत्रिय समाज ने गोगामेड़ी के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में विधायक किरण देव ने भी अपनी उपस्थिति से समर्थन और शोक सहजता का परिचय किया।

इस अवसर पर विधायक किरण देव ने समाज के लोगों के साथ मिलकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की महानता को स्वीकारा और उनके साथी नेतृत्व का समर्थन किया।

क्षत्रिय समाज द्वारा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए हत्यारों को फांसी को मांग की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here