भोपालपटनम ब्लॉक के दो भाजपा नेताओं को नक्सलियों ने दी धमकी, पद छोड़ने का किया फरमान जारी

0
254

मुर्गेश शेट्टी,भोपालपटनम । बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के दो भाजपा नेताओं को नक्सलियों ने पद और पार्टी छोड़ने की फरमान जारी करते हुए इन नेताओं पर गांव-गांव जाकर सभा लेकर भाजपा का सदस्य बनाने और आश्रम छात्रावास अधीक्षकों से अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया है। मद्देड एरिया कमेटी के कमांडर बुचन्ना ने प्रेस नोट जारी करते हुए, उल्लेख किया है ।ज्ञात हो कि प्रेस नोट जारी करने से एक दिन पूर्व ही भोपालपटनम ब्लॉक के ग्राम पोषडपल्ली दूब्बापारा निवासी ताटी कन्हैया को पुलिस का मुखबिरी के आरोप लगाते हुए धारदार हथियारों से निर्मल हत्या की। इन सबको देखकर स्थानीय भाजपा नेताओ एवं कार्यकर्ताओं में भय का वातावरण बना हुआ है।

भोपालपटनम ब्लॉक चुनाव के समय मे किसी भी राजनीति पार्टी के प्रत्याशी का भविष्य तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान क्षेत्र में जोरों पर चल रहा है, इस बीच नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर भाजपा नेताओं को पद एवं पार्टी छोड़ने का फरमान जारी करना कहीं ना कहीं भाजपा पदाधिकारी एवम जमीनी कार्यकर्ताओं में भय उत्पन्न हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here