भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्राम गोटाईगुडा में डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

0
187

मुर्गेश शेट्टी,भोपालपटनम। शुक्रवार को गोटाईगुडा में डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप कुमार उइके (सीईओ भोपालपटनम ) मंचासीन रहे। साथ ही कार्यक्रम में ग्राम सचिव एवं महिला सहायता समूह के सदस्य एवं अन्य ग्रामीण महिला पुरूष, स्कूली बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित समस्त शाखा डाकपाल उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम इसलिए रखा गया है ताकि ग्रामीणों को भटकना न पड़े।

ततपश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि केंद्र शासन डाक विभाग के माध्यम से गांव गांव में चौपाल लगाकर विभाग में उपलब्ध सेवाओ को जन जन तक पहुँचाने का लक्ष्यइस मौके पर मुख्य अतिथि दिलीप कुमार उइके (CEO)द्वारा ग्रामीणों को वित्तीय समावेशन के लाभ से अवगत कराने के निर्देश दिए एवं प्रतिमाह अधिक से अधिक खाते खोलने के लिए प्रोत्साहित किये।

उन्होंने आगे कहा वित्तीय समावेशन से बचत की भावना विकसित होती है। डाकघर में बचत कर ग्रामीणजन आर्थिक रूप से सक्षम हो सकते है। उप संभागीय निरीक्षक एस. के. पैंकरा और IPPB के शाखा प्रबंधक आशुतोष पात्रा उपडाक पाल भोपालपटनम शेख इमरान  द्वारा डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को विस्तृत जानकारी दी गई। GDS संतोष एंडरीक एवं प्रूदवी द्वारा साइबर क्राइम से होने वाले धोखाधड़ी ठगी के सम्बंध में जागरूक किया गया ।

आज के डाक चौपाल कार्यक्रम में कुल बीमाधन 24 लाख का ग्रामीण डाक जीवन बीमा, 10 लाख का डाक जीवन बीमा सुकन्या समृद्धि के 2 खाते, पीपीएफ के 1 खाते, पीओएसबी के 2 खाते, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 13 खाते, और 6 छोटे बच्चों के आधार बनाये गए।

ग्रामीणों के लिए विभिन्न योजनाओं से संबंधित काउंटर लगाए गए थे। जैसे आधार, आईपीपीबी, बीमा, बचत खाता, आधार से रकम निकासी इत्यादि जिसमें मौके पर ही ग्रामीणों द्वारा विभिन्न प्रकार के सुविधाओं जैसे बाल आधार आधार सीडिंग खाता, विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति खाता, सुकन्या खाता, आरडी खाता, महिला सम्मान बचत खाता एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के खाते खुलवाये गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here