कांग्रेस में भी बड़ा उलटफेर ,पीसीसी चीफ को किया गया नजरबंद
महापौर संजय पांडे ने भी जमीनी कार्यकर्ताओं को अवसर देने छोड़ा महापौर पद
जगदलपुर। होलिका दहन की रात भाजपा संगठन में एक नाटकीय घटनाक्रम में जगदलपुर के दो दिग्गज नेताओं ने पार्टी की कार्यप्रणाली से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव पहले पार्टी में प्रयाप्त सम्मान न मिलने की बात कहते हुए ,मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी में संगठनात्मक सुधार के लिए वह लगातार कार्य करते रहेंगे और इसके लिए संगठन के कर्मठ धन सिंह नायक की मदद भी लेंगे।इस विषय पर मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा ने कहा उनके पास प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा आया तो है पर वह उसे स्वीकार करें कि नहीं इस विषय में पार्टी के अनुशासन समिति के संरक्षक रोशन झा से चर्चा कर रहे हैं ।
वहीं देर रात जगदलपुर भाजपा कार्यालय प्रभारी सतीश बाजपेई ने पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता को छत्तीसगढ़ बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।सुरेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने सदैव उनका उचित सम्मान और उनके साथ न्याय किया है इसलिए वह इस दायित्व को खुशी से स्वीकार करते हैं ।
इधर देर रात नव निर्वाचित महापौर संजय पांडे ने भी तहसीलदार को अचानक अपना इस्तीफा भेज दिया है इस विषय में उन्होंने कहा कि पार्टी में जमीनी और युवा चेहरों को अवसर मिले वह 55 वर्ष को चुके हैं और चूंकि उनके घर में टाइल्स लगे हैं इसलिए उनका जमीन में रहना संभव नहीं है।
इस सारे घटनाक्रम पर सांसद महेश कश्यप का कहना है कि कांग्रेस ने अपने 60 वर्षों में कुछ भी नहीं किया , भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेई ने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की और आज मोदी जी देश को विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं ।
विद्रोह के इन स्वरों को थामने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने देर रात ही आयोग,मंडलों की घोषणा कर दी है । जिसमें युवा आयोग का अध्यक्ष योगेन्द्र पांडे को बनाया गया है।इंद्रावती विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष दोबारा कर्मठ कांग्रेसी राजीव शर्मा को बनाया गया है।वहीं क्रेडा अध्यक्ष की जिम्मेदारी रूपसिंह मंडावी को ,ठेकेदार आयोग का अध्यक्ष चैतराम अटामी को बनाया गया है ।वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि मंडल आयोग के कुछ पद वह स्वयं बैठेंगे ताकि कार्यकर्ताओं को यह सन्देश दे सकें कि पार्टी त्याग से चलती है।
होलिका दहन की रात कांग्रेस में उथल पुथल को देखने को मिली जहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने तख्ता पलट करते हुए खुद को पीसीसी चीफ घोषित कर दिया है। और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मिलकर पूर्व सांसद दीपक बैज को राजीव भवन में बंधक बनाकर रखा हुआ है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल है ,कानून व्यवस्था का राज खत्म हो चुका है। भाजपा की सरकार में तानाशाही का आलम है।
सारे घटनाक्रम पर मंत्री केदार कश्यप ने नजर बनाए रखी थी ,परन्तु देर रात होने की वजह से उन्हें नींद आ गई।
(नोट – कमजोर दिल वाले कृपया खबर से दूरी बना कर रखें)
विवाद की स्थिति में मामले का निपटारा राज्य सरकार के मनोनीत न्याय प्रिय श्रीनिवास मद्दी जी की अदालत में होगा।
बस्तर संवाद आप सभी से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं की अपेक्षा रखता है ,ऑनलाइन पेमेट भी स्वीकार किए जाते है।