गंगा मुंडा और दलपत सागर का होगा कायाकल्प,युवाओं को रोजगार से जोड़ने उठाए जाएंगे आवश्यक कदम – ललित चंद्राकर
गोकुल नगर और ट्रांसपोर्ट नगर पर गंभीरता से किया जायेगा कार्य,नगर में स्वच्छता होगी पहली प्राथमिकता,शहर में बनाई जायेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग बिल्डिंग – ललित चंद्राकर
जगदलपुर । रविवार को दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर ने भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर जगदलपुर नगर निगम में भाजपा के विजन बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा जगदलपुर निगम के लिए एक विजन लेकर चल रही है ।ललित चंद्राकर ने कहा कि जनता को नल जल बिजली ,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी और विगत 10 सालों में जगदलपुर नगर निगम में विकास की गति जो थम गई थी उसे आगामी 5 सालों गति देकर जगदलपुर विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
जिसमें गंगा मुंडा तालाब और दलपत सागर को पूरी तरह जलकुंभी मुक्त कर स्वच्छ किया जायेगा। नगर में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को कम करने शहर से बाहर टांसपोर्ट नगर को व्यथित किया जायेगा । उन्होंने कहा कि इसी तरह गोकुल नगर का निर्माण कर आवरा मेवशियों को व्यवस्थित करने का कार्य किया जायेगा।
ललित चंद्राकर ने कहा कि जगदलपुर में पार्किंग एक गंभीर समस्या है,जिसके लिए नगर में मल्टी स्टोरी पार्किंग बिल्डिंग का निर्माण भी किया जाएगा । इसके अलावा नगर में जितने भी पार्क हैं स्वयं का सौंदर्यीकरण किया जायेगा ताकि नगर में प्रवेश करते ही लोगों को जगदलपुर की सुंदरता का आभास हो जाए।
ललित चंद्राकर ने महिलाओं के लिए समूह के माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की बात कही ।वहीं युवाओं को मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना और महापौर गुमटी योजना के तहत स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा।