भाजपाइयों ने धरमपुरा के वृद्धाश्रम में, साड़ियां एवं मिष्ठान्न वितरित कर मनाया, मंत्री राम विचार नेताम का जन्मदिन

0
171

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री ट्राईबल एवं कृषि विभाग राम विचार नेताम का जन्मदिन स्थानीय वृद्धाश्रम आस्था निकुंज में माताओं को साड़ियां एवं मिष्ठान्न वितरण कर मनाया गया। पूर्व नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने रामविचार नेताम का परिचयात्मक उद्बोधन देने के पश्चात वीडियो कालिंग के माध्यम से मंत्री का सम्बोधन वृध्दाश्रम में निवासरत माताओं से करवाया।

अपने जन्मदिन पर रामलला का दर्शनलाभ लेने अयोध्याधाम प्रवास पर गए रामविचार नेताम ने कहा कि बस्तर एवं छत्तीसगढ़वासियों के कल्याण के लिए मैने प्रभु रामलला से आशीर्वाद मांगा है। इस पर आस्थानिकुंज की माताओं ने मंत्री को अपना आशीर्वाद दिया। माताओं ने भी रामलला का दर्शन करने की इच्छा मंत्री से जाहिर की जिस पर मंत्री ने जल्द ही सभी को श्री रामलला के दर्शन करवाने का वादा  किया।

इस अवसर पर बबलू दुबे, संग्राम सिंह राणा,राहुल गुप्ता, रुपेश गावड़े, सविता बघेल, आस्था निकुंज प्रबंधक  अनिल देवांगन सहित माताएँ बहने उपस्थित  थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here