बस्तर जिले के नए पुलिस कप्तान के तौर पर आईपीएस शलभ सिन्हा ने किया, पदभार ग्रहण

0
486

जगदलपुर । जिले के नए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय जगदलपुर पहुंचकर जिले के पुलिस अधीक्षक के रुप पदभार ग्रहण किया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने नए SP सिन्हा का पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर विभाग के आला अफसर मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने पश्चात सभी अधिकारीयों से चर्चा जिले के कानून व्यवस्था से संबन्धित जानकारियां ली।

शलभ सिन्हा 2014 बैच के IPS ऑफिसर हैं और इससे पहले वो बस्तर में कांकेर, सुकमा तथा दुर्ग और कवर्धा जिले में पुलिस अधीक्षक के तौर आप अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बस्तर को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि उनका फोकस नक्सल मोर्चा और स्मार्ट पुलिसिंग पर होगा ,इसके अलावा आम जनता और पुलिस के मध्य और अधिक बेहतर तालमेल बनाया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here