केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों की हौसला अफजाई की और उनके साथ ली हाई टी
नक्सल हिंसा में घायलों के लिए विशेष अस्पताल की स्थापना रायपुर और जगदलपुर में
दंतेवाड़ा :- केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि बस्तर की कला संस्कृति समृद्ध को बस्तर पण्डूम के माध्यम देश विदेश तक पहुँचाने का एक मंच दिया गया। इस मंच की सफलता से देश के सभी राज्यों के जनजाति संस्कृति, खान पान, वेशभूषा, आभूषण, नृत्य संगीत को प्रोत्साहन देने के लिए सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा । बस्तर संभाग एक समय लाल आंतक से जाना जाता था आज यहाँ जनजातियों की सांस्कृतिक विरासत से सम्बंधित बस्तर पण्डूम कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जो कि जवानों के साहस और पराक्रम के कारण ही संभव हो सका है।
आज बस्तर के अधिकांश क्षेत्र लाल आंतक से मुक्त हो गए है और विकास की ओर अग्रसर है ।इसमें महत्वपूर्ण भूमिका डीआरजी के जवानों, पैरा मिलिटरी फोर्स, कोबरा बटालियन, छत्तीसगढ़ पुलिस की रही है। सुरक्षा कैम्प अंदरूनी इलाकों में स्थापित किए गए तो गाँव नक्सल मुक्त हुए। उन्होंने जवानों की हौसला करते हुए कहा कि लाल आंतक के खात्मे के लिए सरकार हर परिस्थिति में जवानों के साथ है। हमने सूचना तंत्र को मजबूत किया है ताकि तत्काल सूचनाएं मिल सकें। नक्सल हिंसा में हमारे कई जवान घायल होते है उनके लिए विशेष अस्पताल की स्थापना रायपुर और जगदलपुर में की जाएगी । केंद्रीय गृहमंत्री शनिवार को दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन में सफल ऑपरेशन के जवानों से मुलाकात कर रहे थे ।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर पण्डूम कार्यक्रम के समापन समारोह पर हमारे केंद्रीय मंत्री श्री शाह का आना परम सौभाग्य है। मंत्री ने जब भी छत्तीसगढ़ का दौरा किया हमेशा हौसला बढ़ाने का काम किया है । वीर जवानों के इस मुलाकात कार्यक्रम में आप सभी ने अपने अनुभव साझा किए, जो क्षेत्र में शांति के आप अपना साहस दिखा है उसको नमन । उन्होंने जवानों को सफल ऑपरेशंस के लिए बधाई दी ।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की शांति के लिए बहादुर कमांडरों ने काम कर रहे हैं ।हमारे केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में नार्थ ईस्ट और 370 धारा को हटाने की पहल की गई । केंद्रीय मंत्री के क्षेत्र को नक्सल मुक्त करने के संकल्प को हमारा भी पूरा समर्थन है, क्षेत्र की जनता का भी सहयोग मिल रहा है ।
जवानों से मुलाकात कार्यक्रम में बस्तर फाइटर, कोबरा बटालियन, डीआरजी, एसटीएफ और पुलिस बल के जवानों ने अपने ऑपरेशन की जानकारी दी और क्षेत्र में शांति के प्रयास किए शासन की नीतियों और विकास कार्यों की जानकारी दी । कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय गृहमंत्री ने जवानों के हाई टी में शामिल हुए। उनके साथ बैठे जवानों से उनका परिचय लेकर बातचीत की।