बकावंड में कर्मचारियों का नव वर्ष मिलन तथा सेवानिवृत कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन

0
267

बकावंड । विकासखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन विकासखंड शाखा बकावंड का नव वर्ष मिलन तथा सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव तथा जिला सचिव अनिल गुप्ता भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने-अपने संबोधन में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की एकता के लिए सभी कर्मचारियों को एकजुट रहने का आह्वान किया तथा यह भी कहा कि विकासखंड स्तर पर सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों का सम्मान समारोह अनिवार्य रूप से आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए ।

नई सरकार से कर्मचारियों को काफी अपेक्षाएं भी हैं । यदि कर्मचारियों की जायज मांगे पूरी नहीं होती तो कर्मचारियों को संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोतीलाल सोरी, अनंत राम कश्यप, गजेंद्र दिल्लीवार,सिदार,कृष्ण कुमार वर्मा ,पंकज सेठिया, डेंसनाथ पांडे ,खंड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन का संजय चौहान ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here