फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के युवकों ने दिया  लिखित माफीनामा,सक्षम ने किया प्रस्तावित आंदोलन स्थगित

0
746

जगदलपुर। मंगलवार को पुलिस प्रशासन की पहल और सख्ती के बाद मुस्लिम पक्ष के युवकों ने पुलिस प्रशासन को लिखित माफीनामा दे दिया है ,जिसमें मुस्लिम पक्ष ने उर्स के जुलूस में गलती से फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि,भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी यदि हुई तो इसका जवाबदार मुस्लिम समुदाय स्वयं होगा।

 

इस माफीनामे के बाद से सनातन क्षेत्रीय मंच(सक्षम) ने थाना घेराव का अपना प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया है ।

सक्षम के अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम ने कहा कि फिलहाल हम मुस्लिम समुदाय के इस माफीनामे को स्वीकार करते हुए अपना प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर रहे हैं ,परंतु बस्तर जैसे शांत जगह में इस तरह के धार्मिक उन्माद भविष्य में बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे।

ज्ञात रहे कि यह विवाद रविवार को मुस्लिम समुदाय के जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने के बाद उपजा था ,जिस पर सक्षम के द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज करवाते हुए पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा था और कार्रवाई न होने की स्थिति में थाना घेराव की चेतावनी दी गई थी।जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को दोनों पक्षों को बुलाकर ,माफीनामे के बाद विवाद का पटाक्षेप किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here