जगदलपुर । गुरुवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने जगदलपुर के नवनिर्वाचित विधायक माननीय श्री किरण देव से तथा चित्रकूट के नवनिर्वाचित विधायक विनायक गोयल से सौजन्य भेंट कर विधायक निर्वाचित होने की शुभकामनाएं देते हुए नई सरकार से कर्मचारियों की चार प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता तथा महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि एवं समस्त संवर्गों के कर्मचारियों की वेतन विसंगति के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की अपेक्षा की है।
इस अवसर पर बस्तर जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।