जगदलपुर। दाऊ मिल के सामने स्थित आमिर होटल में सोमवार शाम को अचानक आग लग गई। जिस होटल कर्मियों सहित आसपास स्थित मकानों और दुकानों में अफरा तफरी मच गई।इसी दौरान नगर निगम में जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता ने मौके पर पहुंच सूझबूझ दिखाते हुए, विद्युत लाइन बंद करवा कर फायर ब्रिगेड को सुचना दी।और होटल में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सहायता प्रदान की।
इसी बीच फायर ब्रिगेड की दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पूरे घटनाक्रम पर सूरज गुप्ता ने नजर बनाए रखी और लोगों को आश्वास्त किया।
पार्षद सुरेश गुप्ता की सूझबूझ और दमकल कर्मियों के सहयोग से एक बड़ा हादसा टल गया। चुंकि होटल रिहायशी इलाके में था आग भड़कने से दूसरी इमारतों में भी आग लगने का खतरा था। वार्ड वासियों और होटल के संचालक ने पार्षद सुरेश गुप्ता के प्रति है आभार प्रकट किया।