दलपत सागर में जलकुंभी उन्मूलन के लिए महापौर संजय पांडे का अभिनव प्रयास जुगाड़ से बनवाई, वीड हार्वेस्टिंग मशीन,आज होगा ट्रायल

0
392

 

दलपत सागर को जलकुंभी मुक्त करने का संकल्प अटल है, दलपत सागर को उसके वास्तविक रुप में लाया जायेगा – संजय पांडे 

जगदलपुर।  नगर के ऐतिहासिक दलपत सागर में जलकुंभी विगत एक दशक से बड़ी समस्या बनी हुई है जलकुंभी ने समूचे दलपत सागर को पूरी तरह ढक लिया है।

जलकुंभी से निजात पाने पूर्ववर्ती सरकारों ने मनोयोग से प्रयास नहीं किया था।वहीं महापौर संजय पांडे ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में नगर वीडियो दलपत सागर को जलकुंभी मुक्त करने का वादा किया था।

इस परिपेक्ष्य में आज मंगलवार को महापौर संजय पांडे ने विशेषज्ञों से सलाह मशवरा करने के बाद स्थानीय स्तर पर जुगाड़ की तकनीक से बने वीड हार्वेस्टिंग मशीन को ट्रायल के लिए दलपत सागर में उतारा।

संजय पांडे ने कहा कि यदि यह मशीन उनकी अपेक्षा अनुरूप कार्य करने में सफल रही तो वह शीघ्र ही दलपत सागर को जलकुंभी मुक्त कर देंगे।

महापौर ने कहा कि दलपत सागर जगदलपुर नगर की ही नहीं बस्तर जिले की पहचान है इसके संरक्षण के लिए जो भी आवश्यक होंगे वह सभी कदम उठाए जाएंगे फिलहाल इस मशीन का ट्रायल किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कोलकाता से आए टेक्नीशियनों ने विशेषज्ञों की सलाह अनुसार इस मॉडिफाई मशीन को तैयार किया है। ट्रायल के दौरान मशीन में किसी तरह की खामी और आवश्यकता पाई जाएगी तो उसे ऑन द स्पॉट दूर किया जाएगा।

इससे पहले विधि विधान से दलपत सागर वीड हार्वेस्टिंग मशीन की पूजा अर्चना की गई। जहां संजय पांडे ने भगवान से कार्य की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।

फिलहाल विद हार्वेस्टिंग मशीन दलपत सागर में पहले ट्रायल के लिए सफलतापूर्वक उतार दी गई है। मॉडिफाइड मशीन को देखने वन मंत्री केदार कश्यप भी दलपत सागर पहुंचे थे जहां उन्होंने महापौर को दलपत सागर में जैव विविधता को संरक्षित रखते हुए कार्य करने की सलाह दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here