तेलंगाना पुलिस ने जप्त की तेंदुए की खाल

0
164
तेंदुए की खाल

मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर । तेलंगाना राज्य के मुलुगू जिला वाजेड मंडल चंद्रपटला गांव क्रॉस रोड के पास मुखबिरी की सूचना के आधार पर वाहनों की तलाशी की जा रही थी, तभी दुपहिया वाहन से एक व्यक्ति छत्तीसगढ़ से तेलंगाना राज्य येटूरनगरम की ओर जा रहा था, कि क्रॉस रोड के पास उसे रोक कर तलाशी ली, तो उसके पास एक बुरे रंग की बैग में तेंदुए की खाल पाया गया।

पुलिस ने उस व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग के एफ, आर ,ओ, को जिसकी जानकारी दी तो उन्होंने तत्काल पहुंचकर तेंदुए की मादा की असली खाल होना बताया। जबकि गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ करने पर उसने अपना नाम झाड़ी महेंद्र पिता रमैया उम्र 40 वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य भोपालपटनम तहसील ग्राम उल्लूर का निवासी होना बताया।

पकड़े गए तेंदुए के खाल को तेलंगाना राज्य में मोटी रकम में बेचने के फिराक में ले जाना बताया। पकड़े गए महेंद्र झाड़ी से एक नाग तेंदुए की खाल ,एक नग सैमसंग प्रीपेड मोबाइल फोन, एक नग अपंजीकृत हीरो होंडा मोटरसाइकिल (सिल्वर कलर) जिसका चेसिस नंबर m b l h r 041, j h m oo 00461 जप्त किया गयाl पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौप दिया गया। इस कार्रवाई में येटूरनागरम ए , एसपी शिवम उपाध्याय, वेंकटापुरम सी आई,भंडारी कुमार, एस आई, कृष्णा प्रसाद वन विभाग के एफ, आर , ओ,राजामौली वाजेड मौजूद थे।

कुछ माह पूर्व भी तेलंगाना राज्य के चेन्नूर चेक पोस्ट के पास भी एक खाल पकड़ाया था,जो छत्तीसगढ़ राज्य से तेलंगाना की ओर बेचने ले जा रहे थे, तस्कर जिससे पता चलता है की छत्तीसगढ़ राज्य की वन विभाग कितना मुस्तैद है।

तेंदुए की खाल

जबकि केन्द्र व राज्य सरकारें वन्यप्राणी संरक्षण के लिए कई योजनाएं बना रहे है। लेकिन विभाग बेशकीमती सागौन लकड़ी और वन्यप्राणि का शिकार को और खाल की तस्करी को रोकने में असफल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here