छत्तीसगढ़ प्रदेश युंका प्रभारी ने बस्तर जिला युवा कांग्रेस शहर के कार्यकर्ताओं की ली, संगठनात्मक बैठक

0
148

जगदलपुर । मंगलवार को छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी शेषनारायण ओझा के जगदलपुर बस्तर आगमन पर बस्तर जिला युवा शहर अध्यक्ष अजय बिसाई के नेतृत्व में कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदेश प्रभारी का राजीव भवन में भव्य स्वागत किया गया,शेषनारायण ओझा ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक ली।

इस अवसर पर शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा, युवा कांग्रेस संगठन की रीढ़ है, युवा कांग्रेस ने हमेशा पोषित लोगो की आवाज को बुलंद किया है,भारतीय युवा कांग्रेस लोकतंत्र के उन पैरोकारों को सशक्त बनाना है जो संवैधानिक मूल्यों पर आधारित राष्ट्रीय प्रगति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।युवा कांग्रेस महिलाओं को बराबर की हिस्सेदारी व कांग्रेस में महिलाओं को पूरा सम्मान और भागीदारी देना यह मलिकार्जुन खड़गे जी व राहुल गांधी जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है।

पूर्व विधायक रेखचन्द जैन ने कहा, आज युवा कांग्रेस के जरिए हज़ारों युवाओं ने अपनी राजनीतिक उज्ज्वल की है सभी को साथ लेकर चलना सत्ता में बैठी सरकार की नाकामियों को हमेशा उजागार करना युवा कांग्रेस का लक्ष्य रहा है जिसका युवा कांग्रेस ने पूर्णतः निर्वहन भी किया है..श्री जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार छात्रों और युवाओं के भविष्य के खिलवाड़ कर रहीं हैं। युवा कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए युवा कांग्रेस का पंचायत स्तर पर अध्यक्ष बनाना सराहनीय कार्य है, जिससे छत्तीसगढ़ की सभी ग्राम पंचायतों के छात्रों और युवाओं तक युवा कांग्रेस पहुंच सकेंगी।

राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय शेष नारायण ओझा ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस में बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को चिंहित कर उनको सम्मानित किया जाएगा वहीं जो पदाधिकारी काम नहीं कर रहे उनकी भी मोनिटरिंग कर तुरंत बेहतर काम करने वालों को जिम्मेदारी दी जाएंगी।जिस तरह से पार्टी में युवाओं की भागीदारी बढ़ी है। उसी तरह महिलाओं की भागीदारी बढ़ना भी जरूरी है। युवाओं की भागीदारी से पार्टी को काफी मजबूती मिली है। अलग अलग क्षेत्रों में पार्टी ने कई युवा चेहरों को विधानसभा और संसद पहुंचने का मौका दिया। युवाओं की तर्ज पर पार्टी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने जा रही है। युवाओं की तरह अगर महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी तो पार्टी को देशभर में बड़ी मजबूती मिलेगी।

शहर जिला युंका अध्यक्ष अजय बिसाई ने कहा,प्रदेश युंका के मिले निर्देश का युवा कांग्रेस जगदलपुर शहर के कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन किया है, और आगे भी पूरी निष्ठा लगन के साथ सतत रूप से कार्य जारी रहेगा ।

इस दौरान शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचन्द जैन,महामंत्री ग्रामीण सुभाष गुलाटी,प्रदेश उपाध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष जीशान कुरैशी,राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान,प्रदेश महासचिव सूरज कश्यप, प्रदेश महासचिव तुलाराम कश्यप,अनूप वर्मा, अभिजीत तिवारी, प्रदेश सचिव विक्रांत सिंह,शमयल नाथ,ग्रामीण कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभिषेक डेविड,जिला उपाध्यक्ष संदीप दास, आकिब रज़ा,साइमा अशरफ,संतोष सेठिया,अंकित पारेख,महामंत्री व पार्षद बलराम यादव सुनीता सिंह, अपर्णा बाजपेई, एस. नीला,सुसमा सुता, ललिता राव,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी,महेश द्विवेदी,ईश्वर बघेल,रियाज़ खान,हेमंत कश्यप,अनुराग महतो,सादाब खान,विजय ध्रुव,रोशन राज,सत्या ठाकुर, रामलाल यादव,रौशन राज पानी, जुबैर खान,रोहित पानीग्राही, लव मिश्रा,गौरव आयगर,अंकित सिंह,सोनारु नाग,जय सिंह गोयल,मनोहर सेठिया,ज्योति राव,विवेक राव, पंकज केवट,हंशु नाग,शिभू निराला,अक्षित राज,सौरभ जोशी,नितेश जोशी,लछिनाथ सरपंच तोंडापाल, साहिल हियाल, शंकर नाग, साहिल हियाल, अंजुम हुसैन, कृपाशंकर राय, विजय नाग, रोहित पाणिग्रही,आदर्श नायक, आशय अग्रवाल, विक्की राव, ईश्वर राजा मौर्य, रामलाल यादव, शुभम नायक,पितु कश्यप, राजेश पटेल,आशीष बघेल, बबला कश्यप, सेवकराम नाग,जिशुदान बघेल, अमित बघेल, राजू कश्यप,जीतेश्वर ध्रुव,शिबू निराला ,दिलीप यादव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here