चौकीदार को बाथरूम में बंद कर ,बाल संप्रेषण गृह से 3 अपचारी बालक फरार,1 बालक टेकनार से धराया, बाकि 2 की तलाश जारी

0
331

2 साल तीसरी बार हुई भागने की घटना ,जिम्मेदार अधिकारी कर रहे हैं , टाल मटोल

चंद्रकांत क्षत्रिय,दंतेवाड़ा । जिले के बाल सुधार गृह से चौकीदार को बाथरूम में बंद कर शनिवार सुबह ,3 अपचारी बालक फरार हो थे ,सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार अपचारी बालकों में से एक को पकड़ लिया है, वहीं दो अन्य अभी भी फरार हैं ,जिनकी तलाश दंतेवाड़ा सीटी कोतवाली पुलिस मुस्तैदी से कर रही है ।

संप्रेषण गृह के अधिकारियों के अनुसार तीनों अपचारी बालक चोरी के जुर्म में बाल सुधार गृह में लाए गए थे।

पूरा मामला दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में बाल सुधार गृह का है। शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे चौकीदार बाथरूम गया हुआ था। कुछ देर बाद प्यून भी दूसरे बाथरूम में गया।

इसी दौरान 3 अपचारी बालकों ने मौके का फायदा उठाते हुए दोनों को बाथरूम में बंद कर ,मुख्य गेट से फरार हो गए।

बाथरूम में।बंद चौकीदार और चपरासी ने जब जोर से चिल्लाना शुरू किया तो वहां मौजूद अन्य लड़कों ने दरवाजा खोला, फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस अफसर पहुंचे। अब CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही है, साथ ही बाल सुधार गृह में मौजूद अन्य बच्चों से पूछताछ भी की जा रही है।

2 साल में तीसरी बार हुई फरार होने की घटना

बाल सुधार गृह से अपचारी बालकों के भागने की यह तीसरी घटना है ,इससे पहले 9 अपचारी बालक और एक वर्ष पूर्व 5 अपचारी बालक इसी तरह चौकीदार बांध कर फरार हो गए थे।

 

उसके बाद भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह का सुधार नहीं किया गया।

जिम्मेदार अधिकारी बना रहे हैं, बहाना

इस मामले में विभागीय अधिकारी अजीबोगरीब तर्क दे हैं , अधिकारी कभी तो भवन निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते नज़र आए और कभी कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए घटना का बचाव किया।

महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी वरुण नागेश का कहना है कि वो लगातार विचाराधीन बालकों को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते रहे हैं, परंतु बच्चे यहां नहीं रहना चाहते हैं इसलिए इस प्रकार की घटना हो जाती हैं ।

लगातार अपचारी बालकों के भागने के बाद भी व्यवस्था में सुधार न करने के सवाल पर अधिकारी कोई भी जवाब नहीं दे पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here