गंगानगर वार्ड में पार्षद राजेश राय के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने सड़क में कचरा फेंक लगाया जाम,पार्षद ने महापौर पर लगाए दुर्भावना से कार्य करने के आरोप

0
209

जगदलपुर । आज गंगा नगर वार्ड के निवासियों ने पार्षद राजेश राय  के नेतृत्व में आज मुख्य सड़क पर कचरा डाल चक्का जाम कर दिया।पार्षद राजेश राय और वार्ड वासियों का आरोप है की नगर नियम के कर्मचारी और कचरा संग्रहण करने वाला वाहन विगत एक हफ्ते से गंगा नगर वार्ड में नहीं आ रहा है ।पार्षद राजेश राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब महापौर के इशारे पर किया जा रहा है ,एक तरफ तो नगर निगम में काबिज भाजपा नगर में स्वच्छता अभियान चला रही है और दूसरी तरफ वार्डों से कचरा का उठाव नहीं किया जा रहा है।

राजेश राय ने बताया कि विगत दिनों से अवैध डंपिंग यार्ड में आस पास के प्रभावित वार्डो और कांग्रेसियों द्वारा कचरा डालने से रोका गया और व्यवस्थित जगह का चयन कर डंपिंग यार्ड को स्थानांतरण करने की माँग की जा रही हैं,तो वहीं निगम द्वारा डंपिंग यार्ड में कचरा न डालने देने के चलते कांग्रेसी पार्षदो के वार्डो में द्वेशपूर्व डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ियों तथा वार्ड से नाली सफाई कर्मियों को भी भेजना बंद कर दिया हैं ।

गंगा नगर वार्ड पार्षद एवं उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय ने कहा कि एक तरफ निगम में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया लाया जा रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेसी वार्डों में गंदगी फैलाने का कोई कसर नहीं छोड़ा है ।

महापौर और निगम आयुक्त द्वारा ऐसी कार्यवाही से जनता परेशान हैं उन्होंने कांग्रेसी पार्षदो के वार्डो में विगत 6 दिनों से सफाई कर्मी और कचरा गाड़ी को भी भेजना बंद कर दिया हैं जिसके चलते अब वार्डो का कचरा भी नहीं उठ पा रहा हैं और सफाई कर्मी के अभाव में नालियां बजबजा रही हैं जिसके चलते आज गंगा नगर वार्ड वासी एवं गाँधी नगर वार्ड वासी द्वारा घरों का कचरा न उठाने के विरोध में पूरा कचरा नेशनल हाइवे जाम कर हाइवे में ही डाल कर विरोध किया।

वार्ड वासियों का कहना हैं 1100 नंबर में सैकड़ो कॉल कर शिकायत दर्ज कराई गई थी परंतु किसी प्रकार का कोई कार्यवाही न होने के चलते वार्ड वासियों द्वारा घरों का कचरा रोड में डाल कर विरोध किया गया। प्रदर्शन के दौरान  सीताराम राय मुश्ताक अहमद सूरज मोहंती प्रेम लाल यादव राजा जैन, रियाज खान, समीम खान त्रिलोचन ठाकुर, रणजीत सिंह गिल, रवि जायसवाल, लच्छू बघेल, मनोज सिंह सुवामनी बेसरा, भगवती बघेल नीला बघेल बटकी भाई कमली बाई, सरिता बघेल, सुप्रभा यादव, गौरी बंजारा, अम्माजी राव, पी लक्ष्मी राव, एम लक्ष्मी राव, बीजमती यादव, चांदनी, तुलसी कश्यप, नवीना यादव ललिता यादव एवं अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here