क्षत्रिय समाज गीदम का वार्षिक मिलन समारोह सपन्न, समाज को और भी सशक्त व एकजूट करने का लिया संकल्प

0
281

वीर शिरोमणि राणा सांगा जी पर अपमान जनक टिप्पणी से समाज ने जताया रोष

दंतेवाड़ा । गीदम में क्षत्रिय समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में समाज से जुड़े महिला पुरूष व युवा शामिल हुए। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें विजय होने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

गौरतलब है कि दंतेवाड़ा जिले के व्यवसायिक नगरी गीदम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष 2025 के मार्च महिने में होली पर्व के उपरांत क्षत्रिय समाज द्वारा वार्षिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षत्रिय समाज गीदम के अध्यक्ष सुजीत सिंह बैस के नेतृत्व में यह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें दंतेवाड़ा, नकुलनार, गीदम से बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

गीदम मंडी चौक से बारसूर मार्ग पर वार्षिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नकुलनार निवासी,समाज के वरिष्ठ “श्रीकुमार सिंह भदौरिया जी” थे वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर नकुलनार के ही वरिष्ठ राम बाबू सिंह गौतम, भानु प्रकाश सिह चौहान मौजूद रहे। समाज के वरिष्ठ रामकृष्ण सिंह बैस, नारायण सिंह भदौरिया एवं बिनोद सिंह भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरूआत शाम 7 बजे मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां दुर्गा देवी, राम दरबार एवं महाराणा प्रताप के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। सर्वप्रथम मां दुर्गा की आरती की गई। तदोपरांत मिलन कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

उक्त अवसर पर स्वागत उदबोधन में क्षत्रिय समाज गीदम के अध्यक्ष सुजीत सिंह ने कहा कि हमें गर्व है कि हमें ईश्वर ने क्षत्रिय कुल में जन्मा है। क्षत्रियों की वीर गाथा से हर कोई वाकिफ है। श्री बैस ने कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि हमारा समाज निरंतर एकजूट होता जा रहा है। हाल ही के दिनों में एक नेता द्वारा क्षत्रिय कुल के वीर शिरोमणी राणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले पर सुजीत सिंह ने कड़ी आपत्ति जताते कहा कि उन्हें अपमानित करने वाले जिस दिन वीर योद्धा राणा सांगा का इतिहास पढ़ लेंगे उस दिन पता लगा जाएगा कि राणा सांगा कौन थे? वीर योद्धा राणा सांगा जी का अपमान क्षत्रिय समाज सहन नहीं करेगा।

अध्यक्ष सुजीत ने समाज को संगठित रखने और आगे बढ़ने के लिए पूर्व की कार्यकारणी व वरिष्ठों का हृदय से आभार व्यक्त किया। संजय सिंह बैस के शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष चुनाव जीतने को सामाज के लिए गर्व की बात बताया साथ ही नगरीय निकाय चुनाव में सूरज सिंह के जीत की प्रसंसा की।

उदबोधन की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि अय समाज एकजूट होकर काम कर रहा है यह देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है। हमारा समाज बिखरा पड़ा है जिसे हमें एकजूट करने की आवश्यकता है। अहम, घमंड और मैं ही सबसे श्रेष्ठ की भावना को त्याग कर एक धागे में बांधकर रहने का समय अब का गया है।

विशिष्ट अतिथि रामबाबू सिंह गौतम ने कहा कि किसी भी समाज की ताकत उसकी एकजूटता होती है जो समाज एकजूट नहीं रहता वो टूटकर बिखर जाता है। सभी समाज संगठित है मगर क्षत्रिय समाज संगठित नहीं है जिसके वजह से समाज को वो ताकत नहीं मिल पा रहा लिहाजा हमें मिलकर समाज को आगे ले जाना होगा।

गीदम में हमारा समाज अछा काम कर रहा है यह जान देखकर बेहद खुशी हुई है। आने वाली पीढ़ी को भी महाराणा प्रताप जैसे वीर योद्धाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए ये हम सब परिवारजनों की जिमेदारी है।

श्री गौतम ने समाज से जुड़े बहुत ही अहम जानकारियां भी सभी से साझा किए अंत में कहा कि हमारे ईष्ट देव भगवान श्री रामचंद्र जी है और रामचंद्र जी का एक बहुत ही प्रसिद्ध दोहा है कि राुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन न जाई। इस दोहे को चरितार्थ करना भी क्षत्रिय समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है। विनोद सिंह समेत अय मंचासीन लोगों ने भी इस अवसर पर अपने अपने विचार सबके सामने रखा और समाज को एकजूट करने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में समाज के सभी लोगों ने सामुहिक भोज में शामिल होकर भोजन ग्रहण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here