कंगोली मे शराब दुकान खुलने के बाद अपराध और खुलेआम शराबखोरी के बढ़े मामले,स्थानीय निवासियों में नाराजगी

0
156

मोहल्ले मे निवासरत पुलिसकर्मी के घर ही हुई दूसरी बार चोरी

जगदलपुर । कंगोली मे अंग्रेजी शराब दुकान खुलने के बाद की स्थिति बत से बद्तर हो चुकी है l आज सुबह लोकमान्य तिलक वार्ड कंगोली महाराणा वार्ड के कंगोली मे मन्दिर आस पास सफाई मे शराब की पड़ी बोतलो को एकठ्ठा किया गया जिसमें अब तक लगभग 30 से अधिक बोरे भरे जा चुके है l और सफाई का कार्य स्थानीय वासियो द्वारा की जा रही है जो निरंतर जारी हैl

स्थानीय रहवासियों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी दो युवको द्वारा इसी वार्ड के कंगोली मोहल्ले के जंगल मे एक बच्चे की हत्या की गयी थी l और आस पास चखना सेंटेरो मे व अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों मे खुलेआम शराब खोरी के साथ साथ अन्य अपराध मे कल इसी मोहल्ले के पुलिस कर्मी के घर पर दूसरी बार चोरी की वारदात घटित हो गयी ।

जिसमे चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर है  l स्थानीय निवासी लगातार इस वार्ड में पुलिस गश्त की मांग कर रहे हैं ,जिससे यहां नशाखोरी करने वाले लोगों में कानून का डर कायम हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here